कवर्धा। माननीय नालसा एवं सालसा द्वारा चलाये जाने हेतु विभिन्न अभियान के तहत आज दिनांक 23 दिसम्बर 2023 को थाना भोरमदेव क्षेत्र अंतर्गत एक बालक अपने घर से स्कूल जाने के निकला था, किन्तु स्कूल जाते वक्त वह रास्ता भटककर कहीं अन्यत्र चला गया, वह बच्चा रास्तें में बैठा रहा, जिसे ग्राम कोटवार द्वारा देखा गया, कोटवार द्वारा बच्चें को थाना लाया गया, उक्त अज्ञात बालक जिसका उम्र लगभग-7 वर्ष, जो बहुत घबराया हुआ था, अपने बारे मे कुछ-कुछ जानकारी नही बता पा रहा था, जिसे इस प्राधिकरण के अन्तर्गत थानें में नियुक्त पैरालीगल वालिन्टियर किशन साहू पी.एल.व्हीपी.एल.व्ही. तथा थाना स्टाॅफ द्वारा बच्चे को सहानुभूति देते हुए उसे पहले खाना खिलाया गया फिर उक्त बालक से उसका नाम, पता की जानकारी लेने के पश्चात ग्राम कोटवार के माध्यम से बच्चें के परिजनों का पता लगाया जाकर उक्त बच्चें को उसके परिवारजन को सौंपा गया।