महतारी वंदन योजना में अभी भी लोगों के बीच असमंजस की स्थिति है। दुर्ग विकासखंड के ग्राम पंचायत चिंगरी में एक राशन कार्ड में केवल एक ही महिला को प्राथमिकता देने की बात कही जा रही है। शासन द्वारा जारी किए गए फॉर्मेट में सरपंच पुष्पा देशमुख एक ही फॉर्म में स्वीकृति दे रही है। पंचायत सचिव कुलेश्वर साहू ने भी इस मामले पर बताया कि एक राशन कार्ड में केवल एक ही को लाभ मिलेगा, बाकी ऑनलाइन होने पर ही क्लियर हो पाएगा।
गांव के आंगनबाड़ी में स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं ने बाकायदा प्रमाण पत्रों की सूची चस्पा की है जिसमें सारे दस्तावेजों को लेखबद्ध कर दीवाल में चिपका दिया गया है।
वही महिलाओं के बीच अभी भी असमंजस का माहौल बना हुआ है कुछ महिलाएं कह रही हैं सरकार लोगों को लाभ देना चाहती है तो गांव के ही जनप्रतिनिधि जैसे अपने ही घर से दे रहे हैं इस तरीके का व्यवहार कर रहे हैं।
शहरी क्षेत्र में इस योजना के लिए जानकारी जुटाई गई तो इस तरह की किसी भी बाध्यता की बात सामने नही आई है , जबकि दुर्ग विकासखंड अंतर्गत ग्राम चिंगरी में एक अलग ही नियम कायदा यहां के जनप्रतिनिधियों ने बना दिया है।
महतारी वंदन योजना के निर्देश के अनुसार परिवार का अर्थ पति-पत्नी और बच्चों व उनके आश्रितों से संबंधित है। व पात्रता में 21 वर्ष से ऊपर की विवाहित महिला को इसका लाभ दिया जाना है। विवाह प्रमाण पत्र भी इस मामले पर जरूरी नहीं है, यदि किसी दस्तावेज में यह प्रमाणित है कि दोनों पति-पत्नी है। तो मात्र स्व घोषणा पत्र मान्य होगा।
ग्रामीण क्षेत्र में इस तरह के अफवाह के कारण कई महिलाएं लाभ से वंचित हो सकती हैं। योजनाओं के प्रचार प्रसार में ग्रामीण क्षेत्रों में भी अभी तक अफवाह जारी है। तो वही चुनाव के दौरान महतारी वंदन योजना का फॉर्म घर घर बांटने वाले भाजपाई कार्यकर्ता भी इस मामले पर चुप्पी साधे हुए हैं। किसी मसले पर वे बोलना ही नही चाह रहे है।