भिलाई। एसडीओपी पाटन देवांश सिंह राठौर का ट्रांसफर बालोद होने पर छावनी सीएसपी रहे आशीष बंछोर अब एसडीओपी की जिम्मेदारी सौपी गई है। पुलिस मुख्यालय से जारी आदेश में डीएसपी ऑपरेशन डीआरजी जिला राजनांदगांव को जिला दुर्ग क्राइम के पद पर पदस्थ किया गया है। जिले के पुलिस अफसरों का ट्रांसफर हुआ था। जिसमें शासन ने संशोधन सीएसपी छावनी आशीष बंछोर को बीजापुर भेजा गया था। लेकिन संशोधन कर इन्हे एसडीओपी पाटन किया गया है। इसके अलावा भिलाई तीन थाना प्रभारी अंबर सिंह भारद्वाज को जिला बीजापुर ट्रांसफर किया गया था। लेकिन संसोधित कर उसे जिला दुर्ग में यथावत रखा गया है। दुर्ग जिले में भानुप्रताप साव जिला बालोद जिला कोरबा ट्रांसफर किया था। संशोधन के बाद जिला दुर्ग किया है। मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी से मोतीलाल शुक्ला जिला दुर्ग आ रहे हैं।