Political desk @ Raipur
टीएस सिंहदेव, दीपक बैज बड़े नेता, मैं दरी बिछाने वाला और झंडा उठाने वाला कार्यकर्ता. टीएस सिंहदेव और दीपक बैज की अपनी-अपनी राय, लेकिन मेरी राय में आगे भी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को होना चाहिए. भूपेश बघेल देश के सबसे बढ़िया मुख्यमंत्री हैं. उन्होंने आदिवासियों को लिए बहुत काम किया. यह बात कांग्रेस में मुख्यमंत्री पद को लेकर चल रही बयानबाजी के बीच मंत्री कवासी लखमा ने कही।
फिर से प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनने पर मंत्री बनने के सवाल पर कवासी लखमा ने कहा कि मंत्री बनना कौन नहीं चाहता, मैं भी चाहता हूं, लेकिन ये हाईकमान तय करेगा. वो बोलेंगे तो मंत्री बनूंगा, दरी बिछाने को बोलेंगे, तो दरी बिछाऊंगा. कांग्रेस सरकार आने पर अगले मुख्यमंत्री के सवाल पर उन्होंने कहा कि मेरी पसंद, आदिवासियों और किसानों की पसंद भूपेश बघेल हैं. बाकी हाईकमान जो निर्णय ले. मुझे मंत्री बनने का कोई लालच नहीं, मैं आदिवासी से आता हूं. पर मेरी पसंद भूपेश बघेल हैं.
टीएस सिंहदेव के अगला चुनाव नहीं लड़ने वाले बयान पर लखमा ने कहा कि मैं गरीब आदिवासी आदमी हूं. नेहरू परिवार जो बोलेगा, वो हम करेंगे. मुख्यमंत्री विधायक दल तय करता है. भूपेश बघेल 5 साल में छतीसगढ़ियां लोगों के दिल में बसे. भूपेश बघेल ने आदिवासियों के लिए खूब किया. मैं छोटा कार्यकर्ता हूं. बेहतर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल हैं.