छत्तीसगढ़ साहू संघ युवा प्रकोष्ठ के संभाग अध्यक्ष सनीर साहू को समाज के प्रति निष्ठापूर्वक कर्मा जयंती , राजिम जयंती , भामाशाह जयंती , भानेस्वरी देवी माता की जयंती पर किए गए कार्य को देखते हुए अब उन्हें प्रदेश में कार्यकारी अध्यक्ष की बड़ी जवाबदारी मिली है छत्तीसगढ़ प्रदेश साहू संघ के अध्यक्ष टहल सिंह साहू , अखिल भारतीय तैलिक साहू महासभा युवा प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय अध्यक्ष व कसडोल के विधायक संदीप साहू, प्रदेश उपाध्यक्ष भुनेश्वर साहू , उपाध्यक्ष मोहनकुमारी साहू , प्रदेश अध्यक्ष पवन साहू ,पूर्व निगम मंडलबोर्ड अध्यक्ष दीपक ताराचंद साहू , जिला सहकारी बैंक दुर्ग के पूर्व प्राधिकृत अधिकारी राजेंद्र साहू , जिला अध्यक्ष नंदलाल साहू , भिलाई जिला अध्यक्ष हरिद्वारका साहू , रिसाली तहसील अध्यक्ष संतोष साहू , इकाई अध्यक्ष गण के अनुसंशा पर नियुक्ति किया गया है नियुक्ति होने के पश्चात सनीर साहू ने इसे आशीर्वाद स्वरुप मान कर समाज के सभी पदाधिकारियों का आभार व धन्यवाद व्यक्त किया है वर्तमान में सनीर साहू राजनीति में भी सक्रिय हैं, नगर निगम रिसाली में पार्षद व महापौर परिषद में शिक्षा , खेलकूद व युवा कल्याण विभाग के प्रभारी भी व कांग्रेस संगठन में वह युवा कांग्रेस के प्रदेश सचिव की भी जवाबदारी निभा रहे है।
नियुक्ति जारी होने के पश्चात समाज के लोगों से दूरभाष सोशल मिडिया एवं भेट मुलाकात के माध्यम से बधाई संदेश प्राप्त हो रहे है। उन्होंने बताया कि युवाओं को समाज में आगे आने से समाज का विकास एवं एकजुटता कायम रहेगी इसके पूर्व में हम देखते थे कि समाज में सिर्फ और सिर्फ राजनीति से जुड़े हुए लोग ही प्रतिनिधित्व करते थे जिससे समाज में बिखराव की स्थिति होती थी अब निष्ठावान एवं विशुद्ध सामाजिक सोच के युवाओं को छत्तीसगढ़ प्रदेश संघ में जगह मिलने से साहू समाज का और भी विकास की ओर आगे बढ़ेगा जहां एक और युवाओं की भागीदारी से समाज मजबूत होगा वही युवा वर्ग भी पूरे उत्साह से समाज के कार्यों में अपना समय दे सकेंगे आने वाले समय में साहू समाज सिर्फ राजनीतिक क्षेत्र में नहीं अपितु शैक्षणिक धार्मिक एवं रचनात्मक क्षेत्रों में भी अपना कार्य स्वतंत्रता से कर सकेगा |
इनकी नियुक्ति पर समाज में हर्ष व्याप्त है।